एमबीबीएस फर्स्ट प्रोफेशनल की फाइनल परीक्षा की डेटशीट जारी

गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (Guru Gobind Singh Indraprastha University) आईपीयू ने एमबीबीएस फर्स्ट प्रोफेशनल परीक्षा (MBBS First professional programme exam) की तारीखें जारी कर दी हैं। इसके अनुसार आईपीयू एमबीबीएस फर्स्ट प्रोफेशनल ईयर परीक्षा की परीक्षा और रीअपीरिंयग अभ्यर्थियों के लिए थ्योरी एग्जाम 23 फरवरी से शुरू हो रही है। यह परीक्षाएं 2 मार्च 2021 तक चलेगी। यह परीक्षा 11 से 2 के बीच आयोजित की जाएगी। हालांकि, विश्वविद्यालय ने अभी तक थ्योरी परीक्षा केंद्रों की घोषणा नहीं की है। आईपी यूनिवर्सिटी के अनुसार 23 फरवरी को एनॉटामी 1, 24 फरवरी एनॉटामी, 26 फरवरी को बॉयोकेमिस्ट्री 1, 27 फरवरी को बॉयोकेमिस्ट्री पेपर 2 का आयोजन किया जाएगा। वहीं 1 मार्च को साइकोलॉजी परीक्षा का पेपर होगा। वहीं अगर छात्र-छात्राएं परीक्षा का पूरा शेड्यूल गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
यूनिवर्सिटी ने एमबीबीएस प्रोफेशनल की थ्योरी परीक्षाओं के साथ-साथ प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इसके अनुसार यूनिवर्सिटी की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 3 मार्च, 2021 से शुरू होंगी और 9 मार्च, 2021 को समाप्त होंगी। एमबीबीएस की फर्स्ट ईयर की प्रोफेशनल परीक्षाएं परीक्षाएं संबंधित संस्थानों में आयोजित की जाएंगी।
उम्मीदवार यह ध्यान दें कि परीक्षा केंद्र के परिसर के अंदर किताबें, पाठ्यक्रम सामग्री, बैग, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर आदि की अनुमति नहीं होगी। अगर कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान इन सामानों के साथ पकड़ा जाता है तो फिर उन्हें परीक्षा के दौरान बैठने नहीं दिया जाएगा, इसलिए स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें।
इसके अलावा परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान कोविड-19 संक्रमण महामारी से बचने के उपाय अपनाने होंगे। सरकार की ओर से जारी SOP का पालन करना होगा। छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र के भीतर हर वक्त मास्क पहने रहना होगा। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखना होगा। वहीं हाल ही में यूनिवर्सिटी ने आर्टिफिशेयर इंटेलिजंस परीक्षा का आयोजन किया था।