जम्मू विंटर जोन के लिए 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी

जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ( Jammu and Kashmir Board of Secondary Education, JKBOS) ने जम्मू डिवीजन विंटर जोन के लिए 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in पर रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को जरूरी डिटेल्स एंटर करना होगा। इसके अलावा चाहें तो नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी नतीजे देख सकते हैं।
जम्मू डिवीजन के विंटर जोन के लिए 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर हॉयर सेकेंड्री पार्ट टू क्लास 12 वीं के वार्षिक रेगुलर जम्मू विंटर जोन रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक नई विंडो खुल जाएगी। अपना रोल नंबर डालें और अपना परिणाम देखने के लिए View Result पर क्लिक करें। इसके बाद रिजल्ट की पीडीएफ खुलकर आ जाएगा। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
बोर्ड द्वारा अप्रैल में जम्मू डिवीजन के समर जोन परिणाम घोषित किए गए थे। 28 जून, 2020 को जारी हुए रिजल्ट में 77% स्टूडेंट्स पास हुए थे। वहीं इस साल समर जोन की परीक्षाएं 1 अप्रैल से 29 अप्रैल, 2021 तक निर्धारित हैं। इस वर्ष, महामारी की वजह से लॉकडाउन के कारण रिजल्ट जारी होने और परीक्षाएं आयोजित होने में देरी हुई है।
इसके अलावा सीबीएसई सहित कई अन्य राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं का ऐलान हो चुका है। इसके मुताबिक सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं मई में आयोजित की जाएगी। वहीं 10वीं की 4 मई से शुरू होंगी और 7 जून को कंप्यूटर एप्लीकेशन की अंतिम परीक्षा होगी। वहीं 12वीं क्लास की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होकर के 11 जून तक चलेंगी। इसके अलावा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू करने का फैसला लिया गया है।