जारी हुए फरवरी सेशन की जेईई मेन परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन परीक्षा 2021 के पहले चरण, यानी फरवरी सेशन के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं। एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट, nta.ac.in पर एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि उपलब्ध कराई गई है। इससे पहले , जेईई मेन परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड 14 फरवरी को जारी किए जाने की जानकारी दी गयी थी। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट, Jeemain.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि या पासवर्ड का उपयोग करना होगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, Jeemain.nta.nic.in पर जाएं। होमपेज पर फरवरी सेशन के लिए जेईई मेन परीक्षा 2021 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां कैंडिडेट अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ या पासवर्ड दर्ज कर सबमिट करें। अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। इसमें दिए गए डिटेल्स को चेक करें। आगे उपयोग के लिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें व प्रिंट आउट निकाल कर रखें।
जेईई मेन एडमिट कार्ड 2021 में परीक्षा की डेट, समय और परीक्षा केंद्र के विवरण के साथ-साथ उम्मीदवारों के डिटेल्स जैसे- रोल नंबर, फोटोग्राफ, सिग्नेचर आदि दर्ज होंगे। इसके अलावा, जेईई मेन 2021 परीक्षा के दिन के लिए इंस्ट्रक्शन भी होंगे। फरवरी सेशन के लिए जेईई मेन परीक्षा 2021 का आयोजन 23 फरवरी से 26 फरवरी तक किया जाना है। पेपर 1 और पेपर 2A के लिए दो शिफ्टों में परीक्षा आयोजित होगी, जबकि पेपर 2B के लिए एक शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि आधिकारिक वेबसाइट, nta.ac.in पर उपलब्ध एक्टिव एग्जामिनेशन सेक्शन में तारीखों की सूचना के अनुसार, जेईई मेन 2021 परीक्षा के परिणाम 7 मार्च 2021 को घोषित किए जाएंगे। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखना होगा।