लिखित परीक्षा के नतीजे upsc.gov.in पर जारी, करें चेक

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा (IES) परीक्षा 2020 और भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षा 2020 के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अपना रिजल्ट upsc.gov.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं। सफल घोषित होने वाले उम्मीदवार, जिन्हें इंटरव्यू में हिस्सा लेना है, उनके रोल नंबर की लिस्ट जारी की गई है।
इन स्टेप से चेक करें रिजल्ट
लिखित परीक्षा का परिणाम चेक करने के लिए, उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in पर लॉगइन करें। होमपेज पर उपलब्ध What's New सेक्शन में संबंधित परीक्षा के दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा 2020 और भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2020 में सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर की अलग-अलग सूची उपलब्ध कराई गई है। उम्मीदवार इसे चेक कर सकते हैं। यदि आवश्यकता हो तो इसे डाउनलोड कर लें व प्रिंट आउट निकाल कर रखें।
आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जिन उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, उन्हें एक डिटेल एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। एप्लीकेशन फॉर्म यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 2 फरवरी से 12 फरवरी तक उपलब्ध होगा। जिन उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है, उन्हें पहले संबंधित पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा 2020 और भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2020 का आयोजन 16 अक्टूबर, 17 अक्टूबर व 18 अक्टूबर 2020 को किया था। परीक्षा प्रत्येक दिन दो पालियों में आयोजित की गई थी। इसके लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड यूपीएससी के ऑफिशियल पोर्टल, upsconline.nic.in पर 28 सितंबर को जारी किए गए थे। कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए परीक्षा आयोजित हुई थी।