कैनरा बैंक में विभिन्न कैटेगरी के 220 पदों पर निकली भर्ती

हिंदुस्तान के सार्वजिनक क्षेत्र के बैंकों में शामिल कैनरा बैंक ने स्पेशलिस्ट अधिकारी के 220 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है. बैंक जारी इस भर्ती के जरिए विभिन्न विभागों में स्केल 1 और स्केल 2 स्पेशलिस्ट अधिकारी और अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए स्केल 2 और स्केल 3 स्पेशलिस्ट अधिकारी के पदों को भरा जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नियत तिथि तक औनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट, CanaraBank.com पर 25 नवंबर से प्रारम्भ की जाएगी और आवेदन करने की आखिरी तिथि 15 दिसंबर 2020 निर्धारित की गई है.
रिक्तियों का विवरण
कॉस्ट एकाउंटेंट – 1 पद
चार्टर्ड एकाउंटेंट – 20 पद
मैनेजर फाइनेंस – 21 पद
बैकअप ऐडमिनिस्ट्रेटर – 4 पद
एक्सट्रैक्ट, ट्रांसफॉर्म एवं लोड (ईटीएल) स्पेशलिस्ट – 5 पद
बीआई स्पेशलिस्ट – 5 पद
एंटीवायरस ऐडमिनिस्ट्रेटर – 5 पद
नेटवर्क ऐडमिनिस्ट्रेटर – 10 पद
डाटाबेस ऐडमिनिस्ट्रेटर – 12 पद
डेवेलपर/प्रोग्रामर्स – 25 पद
सिस्टम ऐडमिनिस्ट्रेटर – 21 पद
एसओसी एनालिस्ट – 4 पद
मैनेजर लॉ – 43 पद
इंफॉर्मेशन सिक्यूरिटी एनालिस्ट – 4 पद
इथिकल हैकर्स एण्ड पेनेट्रेशन टेस्टर्स – 2 पद
साइबर फोरेंसिक एनालिस्ट – 2 पद
डाटा माइनिंग एक्पर्ट्स – 2 पद
डाटा एनालिस्ट – 2 पद
मैनेजर – 13 पद
सीनियर मैनेजर – 1 पद
ओएफएसएए ऐडमिनिस्ट्रेटर – 2 पद
ओएफएसएस टेक्नो फंक्शनल– 5 पद
बेस 24 ऐडमिनिस्ट्रेटर – 2 पद
स्टोरेज ऐडमिनिस्ट्रेटर – 4 पद
मिडलवेयर ऐडमिनिस्ट्रेटर – 5 पद
आयु सीमा
आयु सीमा सभी पदों के लिए अलग -अलग निर्धारित की गई है. न्यूनतम आयु 18 साल से अधिकतम आयु 38 साल तक के युवा अप्लाई कर सकते हैं. पदों के अनुसार जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें.
शैक्षणिक योग्यता
सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग -अलग हैं. पात्रता संबंधित जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना जरूर पढ़ें.
ऐसे करें अप्लाई
आवेदन करने से पूर्व आवेदक और पात्रता की जाँच करनी चाहिए और यह भी सुनिश्चित कर लेना चाहिए की वो उक्त पद के लिए पात्र हैं या नहीं. आवेदन करने के लिए सबसे पहले बैंक वेबसाइट www.canarabank.com पर जाएं. इसके बाद कैंडिडेट्स लॉगिन के लिए खुद को रजिस्टर करें. रजिस्टर पश्चात लॉगिन करें और संबंधी पद के लिए अप्लाई करें.