असिस्टेंट प्रोफेसर के 40 पदों पर निकली भर्तियां, @tpsc.gov.in पर करें अप्लाई

अगर आप टीचिंग के फील्ड में जॉब ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। दरअसल त्रिपुरा लोक सेवा आयोग ( Tripura Public Service Commission, TPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) भर्ती के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत कुल 40 पदों पर नियुक्तियां की जा़एगा। ऐसे में जो भी उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक पोर्टल @tpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 मार्च, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि आखिरी तारीख के बाद कोई स्वीकार नहीं किया जाएगा।
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
असिस्टेंट प्रोफेसर की पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से संबंधित विषय में कम से कम 55% अंकों के साथ पीजी की डिग्री होनी चाहिए।। इसके अलावा उम्मीदवार को यूजीसी या सीएसआईआर द्वारा आयोजित नेट परीक्षा क्वालिफाई होनी चाहिए। वहीं इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले सामान्य उम्मीदवारों को 300 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। वहीं एससी, एसटी, बीपीएल, पीडब्लूडी उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क जमा करना होगा।
वहीं इसके अलावा ओडिशा लोक सेवा आयोग ने भी असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। आयोग ने विभिन्न विषयों के लिए कुल 504 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 9 फरवरी से शुरू हो चुकी है और 14 मार्च 2021 तक चलेगी। इसलिए इस दौरान आवेदन कर दें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को opsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर दें। वहींं आयोग भूगोल, जियोलॉजी इतिहास , हिंदी, होम साइंस , इंटीग्रेटेड बीएड-एमएड (फाउंडेशन कोर्स) , इंटीग्रेटेड बीएड एमएड (हिस्ट्री/इंग्लिश), इंटीग्रेटेड बीएड-एमएड (पेडागॉजी ऑफ फिजिकल साइंस / मैथ) , जर्नलिज्म एवं मास कम्यूनिकेशन, मास कम्यूनिकेशन एवं मीडिया टेक्नोलॉजी, लॉ , लाइब्रेरी एवं इंफॉर्मेशन साइंस, लाइफ साइंस (बॉटनी) लाइफ साइंस (जूलॉजी), लिंग्विस्टिक, मरीन साइंस (मरीन बॉयोलॉजी), मैटेरियल साइंस के विषयों में पदों पर नियुक्तियां करेगा।