कल घोषित होगा टियर 2 परीक्षा का परिणाम, 15 से 18 नवंबर तक हुए थे एग्जाम

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित कंबाईंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा 2019 के अंतर्गत दूसरे चरण यानि टियर 2 परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों का इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला है। आयोग द्वारा एसएससी सीजीएल टियर रिजल्ट 2019 की घोषणा, पूर्व में जारी रिजल्ट कैलेंडर के मुताबिक, कल 20 फरवरी 2021 को की जानी है। आयोग द्वारा टियर 2 परीक्षा 2019 के नतीजों की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर की जाएगी। बता दें कि आयोग द्वारा सीजीएल टियर 2 परीक्षा 2019 का आयोजन नवंबर 2020 में किया था। टियर 2 परीक्षा के लिए 1,25,750 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
ऐसे देखें सीजीएल टियर 2 परीक्षा 2019 परिणाम
सीजीएल टियर 2 परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार अपने परिणाम आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होने के बाद देख पाएंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को एसएससी पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही लेटेस्ट सेक्शन में उपलब्ध कराये जाने वाले टियर 2 रिजल्ट 2019 के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद टियर 2 परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण सीजीएल टियर 3 के लिए सफल घोषित उम्मीदवारों के रोल नंबर पीडीएफ फॉर्मेट में ओपेन होंगे। उम्मीदवार इस फाइल में अपना रोल नंबर कीवर्ड पर ctrl+F करके सर्च कर पाएंगे।
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) कंबाईंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा 2019 के लिए अधिसूचना 22 अक्टूबर 2019 को जारी की गयी थी। आवेदन 25 नवंबर तक हुए थे। इसके बाद टियर 1 परीक्षा आयोजन मार्च 2020 में आयोजित किये जाने की घोषणा की गयी थी। टियर 1 के परिणामों की घोषणा 1 जुलाई 2020 को की गयी थी। टियर 1 के आधार पर कुल 1,53,621 उम्मीदवारों को टियर 2 के लिए सफल घोषित किया गया था। हालांकि, इनमें से 1,25,750 उम्मीदवारों ने ही परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था।