मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्तियां, यहां जानें पूर डिटेल

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 फरवरी, 2021 से प्रारंभ होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार, एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, mppsc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 मार्च, 2021 है। इस भर्ती के तहत मेडिकल ऑफिसर के कुल 727 रिक्त पद भरे जाने हैं।
इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखें ध्यान
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 15 फरवरी, 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तिथि : 14 मार्च, 2021
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सुधार करने की तिथि : 20 फरवरी से 16 मार्च, 2021
आयोग कार्यालय में डॉक्यूमेंट और आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तिथि : 26 मार्च, 2021
शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा
मेडिकल ऑफिसर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए या इंडियन मेडिकल काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समतुल्य अर्हता होनी चाहिए। वहीं, उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का भी प्रावधान है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 के अनुसार की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। मेरिट के आधार पर कुल रिक्तियों के पांच गुना उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। वहीं, आवश्यकता होने पर लिखित परीक्षा भी आयोजित की जा सकती है। लिखित परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट, mppsc.nic.in या mponline.gov.in या mppsc.com पर विजिट करना होगा। वेबसाइट पर 15 फरवरी को दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन एप्लीकेशन का लिंक उपलब्ध कराया जाएगा।