सेना में सिपाही जीडी भर्ती रैली, 45 परसेंट अंकों के साथ 10वीं पास करें आवेदन

सेना भर्ती कार्यालय बेलगाम (कर्नाटक) ने सिपाही (जीडी) समेत विभिन्न ट्रेड्स के लिए होने वाल भर्ती रैली के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. सेना भर्ती ऑफिस बेलगाम की ओर से इस भर्ती रैली का आयोजन 1 फरवरी से 31 मार्च 2021 के बीच किया जाएगा. सेना भर्ती में सिपाही के लिए आवेदन की न्यूनतम योग्यता 10वीं/हाईस्कूल 45 परसेंट अंकों के साथ पास होना महत्वपूर्ण है. सेना भर्ती रैली में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले joinindianarmy.nic.in पर जाकर भर्ती आवेदन के आदेश पढ़कर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. क्योंकि भर्ती रैली में भाग लेने के लिए ग्राउंड पर उन्हीं अभ्यर्थियों को एंट्री मिलेगी जिनके पास सेना की ओर से प्रवेश पत्र पहुंचेगा. यानी प्रवेशपत्र के जरिए ही एंट्री मिलेगी. सेना भर्ती नोटिस के अनुसार, रैली की तिथि और जगह के बारे में बाद में सूचित किया जाएगा.
18 जनवरी से पहले करें आवेदन-
आवेदकों को भर्ती रैली में शामिल होने के लिए 05 दिसंबर 2020 से 18 जनवरी 2021 के बीच रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
सिपाही (जनरल ड्यूटी) के लिए महत्वपूर्ण शारीरिक मानक-
आयु - 17.5 से 21 साल तक (आवेदक का जन्म 01 अक्टूबर 1998 से 01 अप्रैल 2002 के बीच हुआ हो)
लंबाई - 166 सेमी
सीना - 77 सेमी, 5 सेमी फुलाव
शैक्षिक योग्यता -
-10वीं की इम्तिहान कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ पास की हो और प्रत्येक संबंध में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हों.
- यदि ग्रेडिंग में रिजल्ट है तो अभ्यर्थी को सी2 ग्रेड के साथ या प्रत्येक संबंध में डी ग्रेड के साथ पास होना महत्वपूर्ण है.
अन्य ट्रेड्स में जवानों की भर्ती के लिए महत्वपूर्ण योग्यता और शारीरिक मानक के लिए आगे पूरा नोटिफिकेशन देखें-
सेना भर्ती ऑफिस बेलगाम (कर्नाटक) के अनुसार आयोजित होने वाली भर्ती रैली कर्नाटक के छह जिलों (Belgaum, Bidar, Gulbarga, Koppal, Raichur and Yadgir) के उम्मीदवारों के लिए आयोजित होगी.