टीचर भर्ती इम्तिहान का टाइम टेबल जारी, विषयवार शेड्यूल यहां से करें चेक

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) टियर -1 इम्तिहान के लिए नयी इम्तिहान तिथियां घोषित कर दी हैं. 8 से 20 जून तक आयोजित होने वाली औनलाइन लिखित इम्तिहान अब 25 से 30 जून तक आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने इस इम्तिहान में शामिल होने के लिए औनलाइन आवेदन किया है, वे इम्तिहान का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर विषयवार इम्तिहान का पूरा शेड्यूल दिया गया है. इससे पहले प्रशासनिक कारणों से इम्तिहान प्रोग्राम टाल दिया गया था. जल्द ही बोर्ड उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी करेगा. एडमिट कार्ड में इम्तिहान केंद्र, तिथि और समय के बारे में विस्तृत जानकारी होगी.
DSSSB PGT Tier-1 Exam Schedule 2021
25 जून – पीजीटी समाजशास्त्र
28 जून – पीजीटी इतिहास (महिला) और पीजीटी कॉमर्स (पुरुष)
29 जून – पीजीटी भौतिकी (महिला) और पीजीटी शारीरिक एजुकेशन (पुरुष और महिला)
30 जून – पीजीटी अंग्रेजी (महिला)
बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, बचे हुए विषयों की इम्तिहान का प्रोग्राम के बारे में उम्मीदवरों को जल्द सूचित किया जाएगा.
DSSSB Exam 2021 Revised Schedule
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने DSSSB PGT tier-1 exam में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए आदेश भी जारी किए हैं. बोर्ड ने उम्मीदवारों को अपने मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रैस को अपडेट करने की सलाह दी है. बोर्ड ने बोला है कि इम्तिहान सोशल डिस्टेंसिंग मानदंडों के अनुसार औनलाइन कंप्यूटर आधारित इम्तिहान (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी. इम्तिहान में विद्यार्थियों को फेस मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसे कोविड -19 संबंधित सुरक्षा तरीकों का पालन करने की सलाह दी गई है.