पानी समझकर मासूम बच्चे ने पी लिया यह लिक्विड, गोपालगंज की घटना सभी अभिभावकों के लिए सीख

छोटी सी लापरवाही कितनी भारी पड़ सकती है इसका अंदाजा बुधवार को कुचायकोट थानाक्षेत्र के कवलाचक निवासी परिवार को हुआ। यहां दो साल के एक बच्चे ने पानी समझकर बोतल में भरकर रखा थिनर पी ली। कुछ ही देर में बच्चा बेहोश हो गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहांं उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बच्चे के इलाज के लिए शिशु रोग विशेषज्ञ को बुलाया गया है। बच्चे की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। कवलाचक गांव निवासी बबलू कुमार अपने घर के दरवाजे पर पेंट करा रहे हैं। इसी दौरान यह घटना हुई।
थिनर पीने के बाद बिगड़ गई बच्चे की हालत
दरवाजे के पास पेंट के डब्बे के साथ बोतल में थिनर रखा था। बुधवार को बबलू का दो वर्षीय पुत्र वहीं पर खेल रहा था। नन्हां बच्चा खेलते हुए उस पेंट और थिनर के पास पहुंच गया। इसके बाद उसने थिनर के बोतल में मुंह लगा दी। वह थिनर पी गया। लेकिन कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ गई। बच्चा बेहोश हो गया। परिवार के लोगों को इसका पता चला तो उनलोगों ने माथा पीट लिया। स्वजन उसे सदर अस्पताल ले गए। वहां भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। सदर अस्पताल के डा. एके चौधरी ने बताया कि बच्चा होश में आ गया है। थिनर को पेट से बाहर निकालने के लिए उल्टी कराई जा रही है। शिशु रोग विशेषज्ञ को बच्चे के इलाज के लिए बुलाया गया है।
बच्चों के मामले में विशेष सावधानी जरूरी
बच्चों के मामले में अभिभावकों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होती है। बच्चों की ये सामान्य आदत होती है कि वे किसी भी पदार्थ को मुंह में डाल लेते हैं। ऐसे में किसी नुकीली, जहरीली या खतरनाक वस्तुओं से दूर रखना चाहिए। विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों को कभी भी अकेला नहीं छोड़ना चाहिए।