भालू ने बचाई कौए की जान, देख आप कहेंगे ऊपरवाले की लीला अपरंपार

जिस पर ऊपर वाले की कृपा होती है, उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर पाता है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रह है, जिसे देखकर आप कहेंगे ऊपरवाले की लीला अपरंपार है। इस वीडियो में एक भालू ने देवदूत बनकर कौआ की जाना बचाई है।
इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक कौआ एक तालाब में गिर गया। इसके बाद वह डूबने लगा। काफी कोशिश के बाद भी वह बाहर निकल नहीं पाया। उस समय पास में एक भालू बैठा था, जो कौए की गतिविधि पर नज़र बनाए हुए था। मानो भालू कौए को खुद से अथक प्रयास करने की सलाह दे रहा हो। जब स्थिति दयनीय हो गई।
तब भालू देवदूत बन दरियादिली दिखाते हुए उस कौए को डूबने से बचाया। इसके लिए भालू ने तालाब के किनारे डूब रहे कौए को अपने मुंह से पकड़ बाहर निकाल दिया। कुछ समय तक कौए को होश नहीं रहा। इसके बाद उसे होश आया तो उसने राहत की सांस ली। वीडियो भावुक करने वाला है।
वीडियो को वन सेवा अधिकारी ने शेयर किया है
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने सोशल मीडिया ट्विटर पर शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है- इस भालू ने कौए की मदद करके दुनिया में बदलाव नहीं लाया ... बल्कि इसने एक ज़िंदगी को नई ज़िंदगी दी है। हाथ जोड़कर सलाम। दूसरों की जरूरत में जरूर मदद करें।
इस वीडियो को 14 हजार लोग देख चुके हैं
इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक तकरीबन 14 हजार से लोग देख चुके हैं और 1 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वहीं, 396 लोगों ने इसे रीट्वीट किया है। जबकि 29 लोगों ने कमेंट किए हैं, जिनमें उन्होंने भालू की खूब सराहना की है। एक यूजर ने लिखा है-दिखने वाले सभी प्राणी खूंखार नहीं होते, कुछ दोस्त भी बन सकते हैं।