नींबू के भाव क्या बढे, चोरों की निगाह भी नींबू पर पड़ी

लखनऊ: नींबू के रेट क्या बढे, चोरों की निगाह भी नींबू पर आ गई। नींबू चोरी की वारदातें अचानक बढ़ गई हैं। यूपी में गाजियाबाद के थाना मोदीनगर क्षेत्र की सब्जी मंडी से चोरों ने 12 बोरी नींबू पर हाथ साफ़ कर दिया। चोर वहां रखी बाकी सब्जियों को छोड़कर नींबू को अपने साथ ले गए। चोरी किए गए नींबू की कीमत तक़रीबन 70 हजार रुपये के आसपास बताई जा रही है।
गाजियाबाद के थाना मोदीनगर क्षेत्र में स्थित सब्जी मंडी में भोजपुर के निवासी राशिद सब्जी खरीदने-बेचने का धंधा करते हैं। यहां सब्जी की दुकान में रखी हुई राशिद की नींबू की बोरियों को चोरों ने उड़ा लिया। जब राशिद अपनी दुकान पर पहुंचा तो उसे वहां नींबू नदारद मिले। हैरत की बात है कि नींबू के अतिरिक्त बाकी की सब्जियां ठीक सुरक्षित रखी थी। मंगलवार की रात को नींबू की 12 बोरियां को पल्लेदारों ने दुकान के शेड के नीचे पीछे की ओर रख दिया था। जहां से चोर इन नींबू की बोरियों को चुरा ले गए। जब मंडी का CCTV कैमरा चेक किया गया तो इसमें चोर नजर आ गए।
नींबू चोरी करने के लिए बाकायदा चोर गाड़ी सहित पूरी तैयारी से आए थे। सुबह दुकानदार के शोर मचाने पर वहां भीड़ भी इकठ्ठा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई और CCTV की सहायता से चोरों को अरैस्ट करने की बात कह रही है। यह घटना तब घटी जब मंडी में गार्ड भी तैनात है। इसके बाद भी बेखौफ चोर नींबू को चुरा कर ले गए।