OH NO!नाबालिग दलित लड़की का किडनैप कर किया बलात्कार

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग दलित लड़की का किडनैप कर दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने आरोपी पुरुष को अरैस्ट कर IPC और पॉक्सो एक्ट के अनुसार मामला दर्ज कर लिया है. लड़की के पिता का यह भी आरोप है कि आरोपी पुरुष लड़की पर मुसलमान बनने के लिए भी दबाव बना रहा था और कई महीनों से उसका यौन उत्पीड़न कर रहा था. जांच में यह भी पता चला है कि लड़की दो महीने की प्रेग्नेंट है.
यह मामला कानपुर जिले के बर्रा क्षेत्र का है. यहां एक मानसिक रूप से विक्षिप्त 16 वर्ष की दलित लड़की का किडनैपिंग कर उसके साथ कई बार बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है. अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) आनंद प्रकाश तिवारी ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि इसके आरोप में रेहान (20) नामक पुरुष के विरूद्ध IPC और पॉक्सो एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया है कि लड़की के पिता ने रेहान पर यह भी आरोप लगाया है कि उसने लड़की पर हिन्दू धर्म छोड़कर मुसलमान बनने के लिए दबाव बनाया और वह पिछले कई महीनों से उनकी बेटी का शारीरिक उत्पीड़न कर रहा था. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. तिवारी ने बताया कि लड़की के मेडिकल टेस्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि वह दो महीने की प्रेग्नेंट है.
उन्होंने बताया है कि अब मुद्दे को और मजबूत करने के लिए DNA प्रोफाइलिंग कराई जाएगी और इसके लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेहान को तीन दिन पहले लड़की के परिवार वालों ने उसके साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था, जिसके बाद आरोपी ने लड़की के भाई को धमकी दी थी कि वह यदि पुलिस में इसकी कम्पलेन करेगा तो उसे इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा. मुद्दे की जानकारी मिलने पर बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने बर्रा थाने का घेराव किया हालांकि कार्यवाही का आश्वासन देकर उन्हें वापस भेज दिया गया.