ममता पर कलंक: अपने ढाई वर्षीय बच्चे को माँ ने जहर देकर मार डाला

लखनऊ: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हत्या का खौफनाक मामला प्रकाश में आया है. जहां एक कलयुगी मां ने अपने ढाई वर्षीय मासूम बच्चे को जहर देकर मार डाला. हत्या का कारण अभी साफ नहीं है. आशंका जताई जा रही है कि बच्चे की हत्या घरेलू विवाद के चलते की गई है. बच्चा घर में इकलौता था. मां-बेटे के पवित्र रिश्ते को तार-तार कर देने वाली ये घटना गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र की है. जहां सैदपुर गांव के निवासी आकाश की शादी लगभग 5 वर्ष पूर्व सोनम के साथ हुई थी.
उनकी केवल एक ही संतान थी. उनका इकलौता बेटा अक्षित. जिसकी आयु महज ढाई वर्ष थी. बीती रात मासूम बच्चा अक्षित अपनी दादी के पास सो रहा था. अक्षित के पिता आकाश ने बताया कि सुबह लगभग 7 बजे बच्चे की दादी अक्षित को उसकी मां सोनम के सुपुर्द कर किसी काम से बाहर चली गई. आरोप है कि इसी बीच सोनम ने अपने मासूम बेटे को मच्छर मारने की दवा पिला दी. जिससे बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई और कुछ देर बाद जब बच्चे का चाचा घर पहुंचा, तो उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने भी बच्चे को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है. पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंचा दिया है.
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने जानकारी दी है कि बच्चे के पिता और मां के बीच झगड़ा हुआ था. जिसके बाद बच्चे की मां ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. पोस्टमॉर्टम के बाद बच्चे का विसरा सुरक्षित रख लिया गया है, जिससे मौत की वजह स्पष्ट हो सके. बच्चे के पिता की शिकायत और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज हुआ है. आरोपी मां को अरेस्ट भी कर लिया गया है.