महिला का अश्लील विडिओ बनाया वायरल करने की दी धमकी

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में बलात्कार, विवाह और तीन तलाक का एक हैरतअंगेज़ मामला सामने आया है. जिसे लेकर 21 वर्ष की पीड़िता ने पुलिस में कम्पलेन दी है. पुलिस ने बताया है कि साल 2016 में जब पीड़िता नाबालिग थी, तब उसे एक पुरुष ने अपने प्रेम जाल में फँसाया और उसके साथ दुष्कर्म किया था. साथ ही अपने मोबाइल पर पीड़िता की अश्लील फोटोज़ खींचकर उसे वायरल करने की धमकी दी थी.
इसके बाद आरोपित पीड़िता को लगातार ब्लैकमेल कर उसका यौन उत्पीड़न करता रहा और जब पीड़िता ने विरोध करते हुए आरोपित के विरूद्ध पुलिस में कम्पलेन करने की बात कही तो आरोपित ने पीड़िता को विवाह करने का झाँसा दिया. पीड़िता जब लगातार कानूनी कार्रवाई करने की बात पर अड़ी रही तो आरोपित ने पीड़िता से दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर करवा कर विवाह कर लिया. इसके बाद आरोपित कुछ दिनों तक उसके साथ घर पर भी रहा और 11 मई की दोपहर पीड़िता को तीन बार तलाक बोलकर भाग गया.
इसके बाद पीड़िता ने अपने परिवार के सदस्यों को पूरी बात बताई और उनके साथ बुधवार (11 मई 2022) देर रात शास्त्री नगर थाने पहुँच पुरुष के विरूद्ध दुष्कर्म व तीन तलाक का मुकदमा दर्ज करवाया. फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन करना प्रारम्भ कर दिया है और फरार चल रहे आरोपित की तलाश की जा रही है.