बुजुर्ग माँ-बाप को बेटे ने कैंची से मारा

चंडीगढ़: हरियाणा में खून के रिश्तों को तार- तार करने वाला एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. राष्ट्र की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक कलियुगी बेटे ने अपने बुजुर्ग माता- पिता को कैंची से गोदकर मृत्यु के घाट उतार दिया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपति के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच प्रारम्भ कर दी है.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद के खेड़ी पुल स्थित हनुमान नगर गली नंबर 5 में गुरुवार देर रात शराब के नशे में पुत्र ने माता-पिता का कैंची से गोदकर मार डाला. इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने के बाद से आरोपी बेटा फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि, खेड़ी पुल स्थित हनुमान नगर गली नंबर 5 में घरेलू टकराव की वजह से जीतू नामक आदमी ने अपने 70 वर्ष के बुजुर्ग पिता वीर सिंह और 65 वर्ष की मां चंपा की कैंची घोंपकर मर्डर कर दी.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बुजुर्ग दंपति के शवों को कब्जे में लेकर बीके हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया है. फिलहाल, मर्डर के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने इस संबंध में मर्डर का मुकदमा दर्ज कर आरोपी बेटे की तलाश तेज करने के साथ ही मुद्दे की जांच प्रारम्भ कर दी है.